Chemistry

23-JULY-2025   बीए-प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि रिक्त सीटों के विरुद्ध आरक्षण नियमों का पालन करते हुए शासन द्वारा निर्धारित अहर्ता पूर्ण करने की स्थिति में दिनाँक : 28 से 31 जुलाई, 2025 तक मुक्त प्रवेश दिया जायेगा.       21-JULY-2025   बीएससी-प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि रिक्त सीटों के विरुद्ध दिनाँक : 25 जुलाई, 2025 को ओपन काउंसलिंग के तहत प्रवेश दिया जायेगा.       17-JULY-2025   शैक्षणिक सत्र : 2025-26, बीए-प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु चतुर्थ मेरिट सूची जारी.प्रवेश की अंतिम तिथि : 24-07-2025         9-JULY-2025   शैक्षणिक सत्र : 2025-26, बी.कॉम.-प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु द्वितीय मेरिट सूची जारी.प्रवेश की अंतिम तिथि : 15-07-2025         9-JULY-2025   शैक्षणिक सत्र : 2025-26, बीएससी-प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु द्वितीय मेरिट सूची जारी.प्रवेश की अंतिम तिथि : 15-07-2025        
दिनांक : 16-03-2019 को रसायन शास्त्र विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं तकनीकी परिषद, रायपुर के सहयोग से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस : 2019 मनाया गया. इस दिनांक को व्याख्यानमाला/वाद-विवाद प्रतियोगिता/निबंध लेखन/क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एम के. देब (प्राध्यापक, रसायन शास्त्र),रसायन शास्त्र अध्ययन शाला, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़), गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ. डी. पी. बिसेन (प्राध्यापक, भौतिकशास्त्र शास्त्र),भौतिक शास्त्र अध्ययन शाला, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़), विशिष्ट अतिथि डॉ मनीष राय (सह-प्राध्यापक,रसायन शास्त्र),रसायन शास्त्र अध्ययन शाला, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़),डॉ कमलेश श्रीवास (सह-प्राध्यापक,रसायन शास्त्र),रसायन शास्त्र अध्ययन शाला, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) एवं डॉ. मनमोहन लाल सतनामी (सहायक प्राध्यापक,रसायनशास्त्र),रसायन शास्त्र अध्ययन शाला, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) थे.